Big Boss : कॉन हैं उत्तराखंड के अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया


Colors TV पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के प्रति दर्शकों की दीवनगी जगजाहिर है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बाद यह दीवानगी और भी बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि बिग बॉस के 17वें संस्करण को लेकर कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म है, जिनमें प्रमुख है इस संस्करण के भागीदारों की चर्चा। कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 का सबसे बड़ा आकर्षण इस संस्क्रण में करीब 8 यूट्यूबर का शामिल होंगे। 

हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इस संस्करण का प्रसाण्र कब से होगा लेकिन इसके यूट्यूबर भागीदारों की काफी चर्चा हो रही है। ऐसे ही प्रतिभागियों में एक देहरादून, उत्तराखंड के अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया है। आइए जानते हैं कौन हैं अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया?


टिहरी गढ़वाल जिले के नैनीबाग में जन्में अनुराग डोभाल की प्राथमिक शिक्षा गांव में और दूधली के डीडीएच स्कूल में हुई थी। उसके बाद उन्होंने देहरादून के भनियाला स्थित श्रीगुरु रामराय स्कूल में एडमिशन लिया। उसके बाद उन्होंने डीएबी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फोटो ब्लॉगिंग का कोर्स किया। अनुराग के पिता एक शिक्षक और माता गुहणी हैं। यानी एक सामान्य पहाड़ी परिवार से आते हैं अनुराग।  



अब वे देहरादून के अठूरवाला में रहते हैं। 2017 में फोटो ब्लॉंिगग का प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने अपनी पहचान एक मोटो-ब्लॉगर के रूप में बनाई हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने एक यूट्यूबर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था। वे  ‘द यू-के-07 राइडर’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। बाबू भैया ने काफी पहले रियलिटी शो बिग बॉस के लिए अप्लाइ किया था, वे इसकी तैयारी भी कर रहे थे लेकिन उन्हें लंबे समय बाद ऑफर मिला है।

आशुतोष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ